शाह सतनाम जी पीजी गर्ल्स कॉलेज की महिमा ने लोक प्रशासन में विश्वद्यिालय किया टॉप

mahima
  • सीडीएलयू ने जारी किया स्नातकोत्तर कक्षाओं का परीक्षा परिणाम
  • स्नातकोत्तर की अधिकत्तर कक्षाओं के टॉपर शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज से

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा महिमा (84 प्रतिशत) अंक के साथ विश्वद्यिालय में टॉप किया है। जबकि दूसरा स्थान किरण (82 प्रतिशत), तीसरा स्थान कपीशा (81.5 प्रतिशत), चौथा स्थान निधि (80 प्रतिशत), पांचवा स्थान शिवांगी (79 प्रतिशत), आठवां स्थान ज्योति (76 प्रतिशत), नौवां स्थान प्रियंका (75.5 प्रतिशत) व दसवां स्थान पूजा (75 प्रतिशत) ने हासिल किया। इसी प्रकार इसी विभाग के पंचम सेमेस्टर की भी 8 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है। जिसमें संतोष (81.6 प्रतिशत) के साथ प्रथम, रितु रानी व सवीना ने (80.2 प्रतिशत) के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय, सुमन देवी (76.8 प्रतिशत) चौथा स्थान, तमन्ना व सरोज ने पांचवा स्थान, वंदना व प्रियंका ने आठवां स्थान हासिल किया।

गणित विभाग की एमएससी तृतीय सेमेस्टर की 2 छात्राओं ने टॉप 3 में जगह बनाई

इसी प्रकार शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज के गणित विभाग की एमएससी तृतीय सेमेस्टर की भी 2 छात्राओं ने टॉप 3 में अपना स्थान बनाया है। वहीं सातवां स्थान भी इसी कॉलेज की छात्रा ने हासिल किया है। दूसरा स्थान अंकिशा ने 80.03 प्रतिशत अंक ले कर व शकीला ने 80 प्रतिशत अंक ले कर टॉप 3 स्थानों में अपना कब्जा जमाया। इसी कक्षा की मनप्रीत कौर ने 75.7 प्रतिशत अंक लेकर सातवां स्थान पाया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने कठिन परिश्रम करने वाली इन छात्राओं की सफलता पर उन्हें बधाई दी। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद व मार्गदर्शन को दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफलता के पीछे महाविद्यालय के सुशिक्षित अध्यापक गणों की मेहनत व पढ़ाई के अच्छे माहौल का ही परिणाम है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here