बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी: मोदी सरकार 10 लाख लोगों को देने जा रही नौकरी

Unemployment in haryana

सरकार एक साल में करेगी 10 लाख लोगों की नियुक्ति : प्रधान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार विश्वविद्यालयों तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है और एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रधान ने लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 फीसदी पद अभी खाली पड़े हुए हैं और उसको भरने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की योजना एक साल के अंदर 10 लाख नियुक्ति देने की है और इसमें शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां होने वाली है।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि पिछले साल में 2000 में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है उसमें कोरापुट केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी भर्ती हुई है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद तथा मालापुरम में भी अलीगढ़ विश्वविद्यालय के विस्तार केंद्र खोले गए हैं लेकिन पिछली सरकार ने 2011 में यह घोषणा की और सपने दिखाए लेकिन उस दिशा में काम नहीं किया जिसके कारण इस काम को आगे बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने एक अन्य सवाल पर कहा कि आदिवासी विश्वविद्यालय में सभी समुदायों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं जिनमें आदिवासी तो होते ही हैं दूसरे समुदाय के बच्चे भी नियमित रूप से पढ़ते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here