जींद में बिना दस्तावेजों के चल रही थी लेबोरेट्री

CM Flying Raid
  • सीएम फ्लाइंग का निजी अस्पताल पर छापा
  • संचालक के पास नहीं मिली कोई डिग्री या डिप्लोमा

जींद (सच कहूँ/जसविंद्र)। सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को अलेवा के खांडा रोड पर बने आस्था मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिना कागजातों के लेबोरेटरी चलती पाई गई। संचालक के पास न कोई डिप्लोमा था और न ही कोई डिग्री। संचालक यश क्लीनिकल लेबोरेटरी की लेटर पैड पर कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट दे रहा था। रिपोर्ट लैटर पैड के नीचे करनाल जिले के स्कूल का नाम भी लिखा गया था। अलेवा थाना पुलिस ने टीम में शामिल मैडिकल आफिसर की शिकायत पर लेबोरेटरी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान ने किया नाभा जेल का औचक निरीक्षण

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अलेवा के खांडा रोड पर आस्था मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में बिना दस्तावेजों के लेबोरेटरी चलाई जा रही है। जिसमे ब्लड, बलगम, शूगर समेत कई टेस्ट किए जा रहे हैं। लेबोरेटरी को गांव मोहम्मदखेडा निवासी नवीन चला रहा है। जिसके पास न कोई डिग्री है और न ही कोई डिप्लोमा। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल तथा एएसआई चरणसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने जब अस्पताल में दस्तक दी तो वहां पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। हालांकि अस्पताल के गेट पर चार चिकित्सकों के नाम जरूर लिखे गए थे। लेबोरेटरी से संबंधित दस्तावेज तथा टेस्ट करने से संबंधित डिग्री तथा डिप्लोमा दिखाने में नाकाम रहा। टीम ने लेबोरेटरी में रखे उपकरणों को कब्जे में ले लिया।

‘‘सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान लेबोरेटरी संचालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लेबोरेटरी संचालक के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here