गन्दगी से परेशान सेक्टरवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन… गंदगी पर बैठकर किया नाश्ता

सेक्टरवासी बोले दिल्ली की तरह जल्द पानीपत में देखने को मिलेंगे कूड़े के पहाड़

  • हर घर के आगे होंगे कूड़े के ढेर.. हर बच्चा बूढ़ा होगा बीमार

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। हरियाणा की पानीपत में सेक्टर 25 स्थित जिम खाना क्लब के साथ बने डंपिंग प्वाइंट पर सेक्टर में रहने वाले युवा आज घर से नाश्ता व मेज कुर्सी लेकर कूड़े कि बीच पहुंच गए और वहां बैठकर नाश्ता करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भिनभिनाती मक्खियों को हाथ से खाने से हाटाते हुए नाश्ता खाते हुए इन युवाओं ने कहा कि अब शहरवासियों को इसकी आदत डाल लेनी चाहिए। क्योंकि जिस तरह गंदगी का निपटान करने में पानीपत के जिम्मेदार फेल हो रहे हैं, उस हिसाब से वह दिन दूर नहीं है, जब कूड़े के ढेर हर जगह होंगे।

यह भी पढ़ें:–सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

सुबह 11:30 बजे समाजसेवी हिमांशु शर्मा युवा साथियों के साथ सेक्टर 25 स्थित डंपिंग प्वाइंट पर पहुंच गए।यहां कूड़े के ढेर के बीच कुर्सी-मेज लगाकर नाश्ता करने बैठ गए। हालांकि यहां अनगिनत मक्खियां उड़ रही थी। मगर, विरोध जाहिर करने के लिए यहां नाश्ता किया। सैंडविज व अन्य खाद्य पदार्थों पर एक सेकंड से भी कम समय में मक्खियों ने अपना डेरा जमा लिया। मेयर के करीबी रह चुके हिमांशु शर्मा ने किया यह विरोध मेयर अवनीत कौर और उनके पिता पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह के साथ मेयर में निजी तौर पर कामकाज संभालने वाले हिमांशु शर्मा ने यह विरोध किया है। इस मौके पर विक्की सरोहा अक्षय मिगलानी, रिक्की अरोड़ा, रवि अरोड़ा, नीरज सैनी, गौरव मदान, अनिल शर्मा, कपिल सपरा, अमित, दीपक, सौरव, अभिषेक चुघ, भानु राजपाल, अखिलेश अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।

प्रदर्शन के समय युवा को आई उल्टी

बदबूदार माहौल में गंदगी के बीच बैठकर पहली बार नाश्ता कर रहे एक युवा समाजसेवी अक्षय मिगलानी की तबीयत कुछ खराब हो गई। विरोध के स्वरूप वे खाना खा तो जरूर रहे थे, मगर उनसे पूरा खाया नहीं गया। इसी बीच उन्हें उल्टियां लगनी शुरू हो गई।

चार दीवारी के बीच है डंपिंग प्वाइंट: शर्मा

हिमांशु शर्मा ने कहा कि कागजों में यह डंपिंग प्वाइंट चार दीवारी जगह पर बना हुआ है। मगर, करोड़ों रुपए के गंदगी निपटान के टेंडर लगाने के बाद भी पानीपत शहर से गंदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब हालत यह है कि कूड़ा जिम खाना क्लब के साथ खुले प्लॉट में डाला जा रहा है। यह कूड़ा धीरे-धीरे सड़कों पर भी आ गया है। नाश्ता करते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा कि गंदगी में बैठकर नाश्ता कर रहे हैं बीमारी अपने अंदर लेकर जा रहे हैं यही हालात कुछ समय बाद हर घर में देखने को मिलेंगे क्योंकि यह गंदगी के पहाड़ कुछ समय बाद सेक्टर के अंदर प्रवेश कर जाएंगे। नेता लोग तो इस गंदगी से कोसों दूर रहते हैं भुगतना तो हम जनता को पड़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here