भटिंडा में 45 करोड़ की लागत से बनेगा एसी बस स्टैंड

Bathinda, SachKahoon News: केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को 45 करोड़ रूपये की लागत से स्थानीय बीबी वाला चौक समीप बनने वाले एसी बस स्टैंड का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं लैस यह बस स्टैंड लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा। बरनाला बाईपास के नजदीक बनने विश्व स्तरीय बस स्टैंड का नींव पत्थर रखने के पश्चात विधायक श्री सरूप चंद सिंगला, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट दयाल दास सोढी की उपस्थिति में बादल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह बस स्टैंड भटिंडा नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा 17 एकड़ में बनाया जाएगा। जिस में 2 एकड Þमें वर्कशाप बनाई जाएगी, 8 एकड़ में बस स्टैंड बनेगा और 7 एकड़ स्थान व्यापारिक गतिविधियों के लिए आरक्षित होगा।उन्होंने बताया कि यह बस स्टैंड यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाओं से लैस होगा जिस की ईमारत की खासियत यह रहेगी कि यात्रियों के बसों पर चड़ने और उतरने की जगह बाकी के ट्रैफिक से अलग होगी।

40 बस काउंटर बनेंगे
बस स्टैंड पर 40 बस कांऊटर और 10 टिकट काऊटर होगें इसके अतिरिक्त 10 से 15 कांऊटर लोकल और मिंनी बसों के लिए होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here