जीयू में शुरू होंगे 5 नए होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्सेज
- गुरुग्राम विश्वविद्यालय और वेदात्य इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू साइन
गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए अब युवाओं को कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से बैचलर डिग्री लेने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय अब होटल मैनेजमेंट से विभिन्न बैचलर डिग्रियां कराने जा रहा है। शनिवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने वेदात्य इंस्टीट्यूट के साथ एक एमओयू साइन किया।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में जीयू की तरफ से कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह और वेदात्य इंस्टीट्यूट की तरफ से अमित कपूर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में रूचि रखने वाले जीयू के छात्रों के लिए गढ़ी बाजिदपुर (गुरुग्राम) स्थित वेदात्य इंस्टद्धट्यूट के परिसर में गुरुग्राम विश्वविद्यालय का एक आॅफ साइट परिसर खोला गया है।
वेदात्य इंस्टद्धट्यूट में खोले गए गुरुग्राम विश्वविद्यालय के इस आॅफ साइट परिसर में विवि के छात्र हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट क्षेत्र से संबंधित बैचलर आॅफ साइंस इन हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, बैचलर आॅफ आर्ट्स इन लग्जरी मैनेजमेंट, बैचलर इन डिजाइन, बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर आॅफ आर्ट्स इन इंटरनेशनल कुलिनरी आर्ट्स आदि कोर्स कर सकेंगे। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी अब केवल समय की मांग के अनुसार रोजगारपरक कोर्सों पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जिनके करने के बाद विद्यार्थियों को अच्छे रोजगार के अवसर मिल सके। जीयू के प्रवक्ता ने बताया कि इन सब हॉस्पिटैलिटी कोर्सेज में विद्यार्थी 1 जनवरी 2023 से आॅनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।