पानीपत: शिविर में बच्चे, बूढ़े व महिलाओं का हुआ नि:शुल्क चेकअप

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। रविवार को मॉडल टाउन के सनातन धर्म मंदिर में इन्नरव्हील कल्ब पानीपत मिड टाऊन और छाबड़ा अस्पताल के सौजन्य से एक मल्टी मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर में लगभग 300 के करीब बच्चे बूढ़े व महिलाओं ने चेकअप करवाया निशुल्क दवाई ली।इस चिकित्सा शिविर में छाबड़ा अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.विनय पी यादव,सामान्य चिकित्सक डा. नितिश गर्ग और बाल रोग और नवजात शिशु विशेषज्ञ डा.विकास अनेजा ने अपनी सेवाएँ अर्पित कीं?।

यह भी पढ़ें:– पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जुटी भारी भीड़, पुरानी पेंशन हो बहाल, 100-100 गज के प्लॉट मिले

लोगों को सही समय पर स्वास्थ्य सेवा मिले

इन्नरव्हील कल्ब पानीपत मिड टाऊन की प्रधान प्रियंका दुआ ने कहा कि क्लब पिछले 25 वर्षों से जोड़ते बंद लोगों की सेवा कर रहा है। क्लब मेडिकल कैंप गरीब कन्याओं का विवाह गरीब बच्चों को शिक्षा में सहयोग जरूरतमंदों को राशन वितरित ऐसे कई कार्य लगातार किए जाते हैं। प्रधान ने कहा चिकित्सा शिविर देश की वंचित आबादी के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्थापित किए जाते हैं जिनके पास बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं है या वे उन बीमारियों के बारे में ज्ञान नहीं रखते हैं जिनसे वे पीड़ित हैं।ये शिविर सुनिश्चित करते हैं कि लोगों को सही समय पर स्वास्थ्य सेवा मिले।

छाबड़ा अस्पताल के सी.ई.ओ जतिन गुप्ता और एम डी कपिल गुप्ता ने कहा कि उन का अस्पताल समय समय पर ऐसे शिविर लगाता रहता है।चिकित्सा शिविर केवल बीमार बच्चों और वयस्कों की देखभाल करके और उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं देकर मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन के साथ दीप्ति जैन और रूचि गुप्ता मुख्य सलाहकार रहीं?। वार्ड पार्षद लोकेश नागरू ने कहा कि इस प्रकार के मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों को दवाइयां उपलब्ध करवाना यह बहुत ही नेक कार्य है इस कार्य के लिए मैं तहे दिल से इस क्लब का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने जरूरतमंद बच्चों महिलाओं में बुजुर्गों के लिए मेडिकल कैंप लगाकर फ्री में दवाई उपलब्ध कराई है। इस शिविर को सफल बनाने मे नीतू छाबरा , मोनिका बठला , ज्योति रहेजा , स्वाति गोयल , अनु कालरा का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here