हिसार। धुंध के कारण हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार, ये हादसा देर रात 11 बजे हुआ। काफिले के एक पुलिस कमांडो को मामली चोटें आई हैं।
कैसे हुआ हादसा
रिपोर्ट के अनुसार, उपमुख्यमंत्री के काफिले के आगे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाई तो पीछे काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो गाड़ी टकरा गई। इसके बाद एस्कॉर्ट गाड़ी पीसीआर 19 से जा टकराई और इसमें एक कमांडो को घायल हो गया। जबकि पीछे चल रही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गाड़ी बाल-बाल बची। इस हादसे में डिप्टी सीएम को किसी तरह की चोट नहीं आई हैं, वह सुरक्षित हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















