महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागियों को 2100 रूपये , 1100 रूपये और 750 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी

उकलाना।(सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड उकलाना के गांव प्रभु वाला के स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी दर्शना देवी जिला बाल सरंक्षण अधिकारी सुनीता यादव एवं गांव प्रभुवाला के नवनिर्वाचित सरपंच अनिल निंबरेन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अधिकारी दर्शना देवी ने बताया कि महिला विभाग द्वारा महिलाओं की उन्नति एवं उत्थान के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है। ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से ही प्रतिवर्ष विभाग द्वारा खंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाती है। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली महिलाओं को जिला स्तरीय खेलकूद में भाग लेने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें:– 165 देशों के पर्यटकों को मिल रहा ई वीजा

अधिकारी दर्शना देवी ने खेलकूद को जीवन की अनिवार्य दिनचर्या में शामिल करने के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में कुल 6 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 18 से 30 वर्ष की आयु में 5 किलोमीटर की साइकिल रेस , 400 मीटर और 300 मीटर की रेस आयोजित की गई। 30 वर्ष से अधिक की आयु में आलू चम्मच , मटका दौड़ में 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। साइकिल रेस में पूजा देवी मदनपुरा से प्रथम , ज्योति मुगलपुरा से द्वितीय स्थान पर रही। रिंकी उकलाना से तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में सोनू चमार खेड़ा से प्रथम, मोनिका लितानी से द्वितीय और मनीषा बिठमड़ा से तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर की रेस में कौशल्या कल्लरभैणी से प्रथम, मनीषा बिठमड़ा से द्वितीय, वर्षा दौलतपुर से तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर की रेस में सरोज फरीदपुर से प्रथम, ललिता फरीदपुर से द्वितीय, अंजू प्रभुवाला से तृतीय स्थान पर रही।

मटका दौड़ में आशा मदनपुरा से प्रथम, फरीदपुर से रितु द्वितीय, कुंदनपुरा से किरण बाला तृतीय स्थान पर रही। आलू चमच की प्रतियोगिता में मुगलपुरा से बोहती प्रथम, मदनपुरा से कमलेश द्वितीय, प्रभुवाला से शकुंतला तृतीय स्थान पर रही। कार्यालय से क्लर्क श्वेता तंवर ने बताया की प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 1100 रुपए, तृतीय रहने वाली प्रतिभागियों ₹750 की राशि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव ने पोस्को एक्ट, जे . जे एक्ट और महिलाओं बच्चों की सुरक्षा एवं अधिकारों के बारे में भी बताया गया। गांव के सरपंच तथा अन्य पंचों द्वारा इस खेलकूद प्रतियोगिता में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस मौके पर कार्यालय से लिपिक श्वेता तंवर, सुपरवाइजर सुमन, मीना, सुखदेवी, नितिन डीपी, विरेंद्र, जगबीर, सुशीला, मोनू, विक्की, दीपक एवं खंड की वर्कर हेल्पर भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here