कोरोना को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी अपडेट

Coronavirus

कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है सरकार: मंडाविया

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने आज कहा कि दुनिया के कुछ देशों में कोविड संक्रमण के बढते मामले तथा बड़ी संख्या में हो रही मौतों के कारण उत्पन्न स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और देश सभी एहतियाती कदम उठाते हुए स्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के बारे में संसद के दोनों सदनों में स्वत: वक्तव्य देते हुए कहा कि देश में स्वास्थ्य ढांचे की स्थिति अच्छी है तथा जरूरी दवाओं और आक्सीजन तथा अन्य उपकरणों का पर्याप्त भंडार है।

यह भी पढ़ें:– भारत चीन के बीच हुई सैन्य कमांडर स्तर की बैठक

कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार सरकार

सदस्यों के स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह स्वयं विश्व स्वास्थय संगठन के संपर्क में हैं। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर इसे अनिवार्य भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं और उन पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में देश में कोविड संक्रमण की दर में कमी आयी है प्रति दिन औसतन 153 नये मामले सामने आ रहे हैं जबकि दुनिया में यह संख्या 5 लाख 87 हजार है। जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, फ्रांस , ग्रीस और इटली जैसे देशों में कोविड के मामलों तथा मृत्यु के आंकड़े बढ रहे हैं। चीन में भी कोविड के मामले तथा इसके कारण होने वाली मृत्यु के बारे में खबरें छप रही हैं।

नये वेरियंट का पता लगाया जा सके

उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थिति को देखते हुए राज्यों को परामर्श जारी कर एहतियाती कदम उठाने तथा सामुदायिक निगरानी बढाने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने को कहा है। राज्यों से पॉजिटिव मामलों की जीनोम स्किवेंसिग करने के लिए कहा गया है जिससे समय रहते नये वेरियंट का पता लगाया जा सके। नये वर्ष के समारोह तथा त्यौहारों को देखते हुए भी राज्यों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा गया है।

कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक पर भी जोर

मांडविया ने कहा कि राज्यों से लोगों को कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक पर भी जोर देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह सभी सांसदों से भी अपील करते हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को इस बारे में जागरूक करें तथा कोविड पोटोकाल का पालन कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 220 से भी अधिक लोगों को वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। देश की 90 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं और 22 करोड से अधिक लोगों को एहतियाती डोज दी गयी है।

मांडविया ने कहा कि कोविड के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के तीन सांसदों द्वारा चिंता व्यक्त किये जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकाल का पालन किये जाने की मांग की है और इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।