जयपुर पुलिस कमिश्नर ने जन जागरूकता वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी

Jaipur News

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने भी मोटरसाइकिल पर बैठकर किया भ्रमण

जयपुर। आमजन में यातायात नियमों की पालना एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए शहर के विभिन्न चौराहों, तिराहों, गली, मोहल्लों, स्कूल एवं कॉलेज आदि में जन-जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम यातायात पुलिस जयपुर एवं निर्भया स्क्वॉड सयुंक्त रूप से अभियान चलाकर 15 दिवस तक किये जायेगें। यह यातायात एवं महिला सुरक्षा जन जागरूकता मोटरसाईकिल रैली पुलिस कमिश्नरेट गवर्नमेंट हॉस्टल से संसार चंद्र रोड, संजय सर्किल चॉदपोल, छोटी चौपड़, अजमेरी गेट, यादगार तिराहा,अशोका टी पॉइंट, अशोका मार्ग, गवर्नमेंट प्रेस, एमईएस, गवनमेंट हॉस्टल तक निकाली गई। Jaipur News

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर पर यातायात नियमों की पालना एवं महिला सुरक्षा जन जागरूकता अभियान सुरक्षा मान सम्मान के तहत आयोजित मोटरसाईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि अभियान के तहत यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह सभी मोहल्लों, गलियों में जाकर रैली व मीटिंग कर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने एवं नशा करके वाहन नहीं चलाने के बारे में जागरूक करेगें। उन्होंने बताया कि सुगम यातायात के लिये कोई भी प्रतिबंध हो उसके बारे में समझाईस करें एवं नहीं मानने पर नियम तोड़ने वालों खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने महिला सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नरेट में महिला हेल्प लाईन है जो 24 घंटे कार्य करती है। इस महिला हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही उनके खिलाफ विशेष महिला हेल्पलाइन विंग कार्यवाही करती है। Jaipur News

इस रैली में यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन, यातायात प्रियदर्शिनी वाहन, महिला हेल्पलाइन 1090 के वाहन, यातायात पुलिस की बाइक तथा निर्भया स्क्वॉड के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्ले -कार्ड, फ्लेक्स बैनर आदि के माध्यम से आमजन को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रीति चन्द्रा, कुंवर राष्ट्रदीप एवं पुलिस उपायुक्त यातायात सागर ने भी मोटरसाइकिल पर बैठ कर विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। Jaipur News

कागजात नहीं होने पर एएसआई ने की मारपीट, दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here