इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला

Suicide Attack

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के आई-10 इलाके में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हो गये। यह जानकारी उप महानिरीक्षक (आॅपरेशन) सोहेल जफर चट्ठा ने दी। घटनास्थल पर स्थानीय मीडिया को संबोधित करते हुए चट्ठा ने कहा कि ईगल स्क्वाड के सदस्यों ने एक कार को तलाशी के लिए रोका, तब आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।

क्या है मामला

डीआईजी ने कहा कि विस्फोट के समय कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने इस्लामाबाद में एक बड़ी घटना होने से रोक लिया। जियो न्यूज के अनुसार, विस्फोट के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई है। मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल अदील हुसैन के रूप में की गई है। विस्फोट के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती विस्फोट की रिपोर्ट मांगी और हमले की निंदा की। शरीफ ने मारे गए पुलिसकर्मी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ अडिग रहेगा। उन्होंने अदील हुसैन के परिवार के लिए शहीद पैकेज की भी घोषणा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here