किसान के बेटे ने NDA में 12वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास

noida-news

दनकौर – (भंवर सिंह भाटी ) गांव लडपुरा ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के #देवराज भाटी पुत्र संतपाल भाटी ने एनडीए (NDA) जैसी कठिन परीक्षा में AIR 12 वां स्थान प्राप्त करके “इतिहास” रच दिया है। विषम परिस्थितियों में अपनी मेधा प्रतिभा के दम पर, धारण लक्ष्य को “भेद” प्रमाणित कर दिखाया, कि “विकल्प” रहित “संकल्प” के साथ किया हुआ परिश्रम आपको सदैव नई ऊंचाई तथा नई पहचान देगा,आपने अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरी गुर्जर समाज का गौरव बढ़ाया है।

देवराज के दादा जी एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से अपने बच्चों को अपनी अनुसार अच्छी शिक्षा एवं सद्गुण देने कार्य किया जिसके फलस्वरूप आज उनके बेटे संतपाल भाटी ने अपने बेटे देवराज भाटी को इस काबिल बनाने के लिए अथक प्रयास किया देवराज भाटी रात दिन मेहनत करके यह सिद्ध कर दिया है कि अगर अगर किसी मुकाम को हासिल करने की सचची लग्न मन में हो तो सफलता उसके कदम चूमती है और ये देवराज ने कर दिखाया है इस सफलता पर पूरा परिवार गदगद हैं। जननी जने तो भक्त जन या दाता या सूर,। नहीं तो जननी बांझ रहें काहे गवावें नूर।।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here