पूज्य गुरू जी की डैप्थ मुहिम लाने लगी रंग, गांव तोगावाल की पंचायत ने लिया बड़ा फैसला

गांव तोगावाल की पंचायत ने दुकानों पर नशा बेचने वालों पर लगाई पाबंदी

लौंगोवाल। (सच कहूँ/हरपाल) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशों के खिलाफ चलाई गई डैप्थ मुहिम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गांव तोगावाल की ग्राम पंचायत ने एक प्रस्ताव डालकर दुकानों पर बिक रहा तम्बाकू, बीड़ी, सीगरेट, जर्दा आदि बेचने पर नये साल से पाबन्दी लगा दी है। इस संबंधी जानकारी देते गांव की सरपंच सरबजीत कौर, मैंबर पंचायत बब्बू सिंह, मैंबर पंचायत मनदीप कौर, मैंबर पंचायत परविन्दर कौर ने बताया कि गांववासियों और दुकानदारों को तम्बाकू, बीड़ी, सीगरेट, जर्दा आदि नशीली वस्तुएं बेचने संबंधी सूचित किया गया है कि नये साल से यह नशीली वस्तुएं दुकानदार बंद कर दें।

यह भी पढ़ें:– लोकसभा सांसद ने बताया कैसे डेरा सच्चा सौदा नशों के खिलाफ कर रहा काम….

इस संबंधी हमारी पंचायत द्वारा फैसला लिया गया है कि अपने गांव की दुकानों से तम्बाकू, बीड़ी, सीगरेट, जर्दा आदि 1 जनवरी 2023 से बंद किया जाए। उन्होंने बताया कि इस फैसले की उल्लंघना करने वाले दुकानदार को नये साल से 5,000 रुपए जुर्माना और 7 दिनों तक दुकान बंद करवाई जाएगी, उन्होंने बताया कि गांव की सांझी जगह, बस स्टैंड, स्कूल और सांझी जगहों पर बीड़ी, सीगरेट पीने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गांववासियों और दुकानदारों से अपील की है कि ग्राम पंचायत के इस फैसले को स्वीकृत किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here