कीटनाशक दवा के असर से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

Noida News
Suicide Attempted: मां-बेटे ने आर्थिक कमजोरी से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास, बेटा गंभीर

हनुमानगढ़। खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे एक किसान की दवा के असर से तबीयत बिगड़ गई। उसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मामला गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मुन्सरी का है। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार बलवीर सिंह पुत्र हरदत सिंह जाट निवासी मुन्सरी ने बताया कि उसका भाई रामसिंह पुत्र मूलचन्द जाट रोही मुन्सरी स्थित अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था।

छिड़काव करते समय कीटनाशक दवा के असर से रामसिंह की तबीयत खराब हो गई। उसे 108 एम्बुलेंस के जरिए भादरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। इलाज के दौरान रामसिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जांच हैड कांस्टेबल संजय कुमार कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।