कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय मौजपुरा बाजार स्थित सुभानी बिल्डिंग में संदीप टेक्सटाइल कपड़ा की दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आज सुबह जब दुकान से धुंआ निकलता लोगों ने देखा तो तुरंत दुकान के मालिक को सूचित किया। इसके साथ आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग ने मोर्चा संभालते हुए आग बुझाना शुरु की। इलाका निवासियों ने भी आग बुझाने की लिए काफी मदद की। आग ने चारों मंजिलों को चपेट में लिया था, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। फिलहाल आग दुकान में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:– कैराना में चाक-चौबंद रहेगी राहुल गांधी की सुरक्षा-व्यवस्था

थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस भी मौके पर है। पुलिस ने बेवजह खड़े लोगों को खदेड़ा। मार्केट के दुकानदारों में पावरकॉम के प्रति रोष है। आग बुझाने में देरी तारों के जंजाल के कारण हुई। इस कारण लाखों रुपए का माल राख हो गया। दुकानदारों ने कहा कि कई बार पावरकॉम के अधिकारियों से तारों के जंजाल हटाने के लिए कहा गया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। आए दिन तारों से भी स्पार्किंग होती रहती है। दुकान के मालिक हरीश मदान ने कहा कि आग शॉट सर्किट होने के कारण लगी है। मोहल्ले में बिजली की तारों के जंजाल है। उनका लाखों का नुकसान हो गया। समय रहते यदि पावरकॉम ने तारों का जंजाल बाजार से हटवाया होता तो आग पर दमकल कर्मचारी जल्दी काबू पा लेते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here