उचाना में लगे दुष्यंत, बृजेन्द्र के गुमशुदा के पोस्टर

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के जींद जिले में उचाना में तहसील कार्यालय, नागरिक अस्पताल, पुराने बस स्टैंड, नए बस स्टैंड सहित उपमंडल कार्यालय के गेट पर दिए जा रहे धरने पर रविवार को उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजेंद्र सिंह के गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों में दोनों को ढूंढ कर लाने वालों को उचित पुरस्कार देने बात भी लिखी है। ये पोस्टर उचाना संयुक्त किसान मोर्चा ने लगाए हैं। मोर्चा नेताओं आजाद पालवां, सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि सर्दी के मौसम में उचाना हलके की मांगों को लेकर लोग 20 दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन हलके से विधायक एवं उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह कोई सुध नहीं ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने मनोहर लाल को इस्तीफा सौंपा

उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों कई महीनों से हलके में नजर भी नहीं आ रहे हैं, इसलिए उनके लापता होने के पोस्टर लगाये गये हैं। पालवां ने कहा कि सोमवार को पुलिस में भी गुमशुदा की शिकायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर सरकारी कॉलेज, तहसील में नियमित तहसीलदार, नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पद भरना, ढाकल कोठी से रजबहा बनाना, युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनाना, शहर के लोगों के लिए पार्क बनाने सहित ऐसी अनेकों मांगें हैं, जिन्हें लेकर धरना दिया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here