चेन्नई में पसीना बहाएंगी भारत की अंडर-20 महिला टीम

9 जनवरी से होम गेम्स स्पोर्टस एरिना में शुरु होगा प्रशिक्षण शिविर

नई दिल्ली (एजेंसी)। सैफ चैंपियनशिप और एफसी महिला एशियाई क्वालीफायर मैचों के लिए भारत की अंडर-20 महिला टीम नवनियुक्त मुख्य कोच मेमोल रॉकी की देखरेख में यहां आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पसीना बहाएगी। सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप फरवरी और एफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के मुकाबले मार्च में प्रस्तावित है जिसके लिए 35 खिलाड़ियों को चेन्नई में नौ जनवरी से होम गेम्स स्पोर्टस एरिना में शुरु हो रहे प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें:– सरकारी अस्पताल में मरीज ने डॉक्टर पर किया चाकू से हमला

मेमोल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान हर पल अंडर-20 लड़कियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। टीम के लिए चयनित सभी लड़कियां सीनियर टीम का हिस्सा बनने की कगार पर हैं। इनमें से कुछ सीनियर टीम के लिए खेल भी चुकी हैं। हम अपने अनुभव का उपयोग टीम को सैफ और एशियाई स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम बनाना चाहते हैं। हमें इन लड़कियों को प्रशिक्षित करने के लिए लगभग एक महीने का समय मिल रहा है, जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में मदद करेगा। सीनियर टीम की मुख्य कोच रहे चुकी भारत की पूर्व डिफेंडर ने कहा कि एक बार फिर से राष्ट्रीय टीमों में कोचिंग करना एक सुखद अनुभव है। दिल में भारत का होना हमेशा एक सम्मान की बात है।

भारतीय अंडर-20 टीम के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल 35 सदस्यीय दल में गोलकीपर के तौर पर तन्वी विजय मवानी, मोनालिसा देवी, अंजलि, हेमप्रिया सेराम, मेलोडी चानू कीशम हैं जबकि डिफेंडर के तौर पर पूर्णिमा कुमारी, शिल्की देवी हेमम, अस्तम उरांव, भूमिका, काजल, वार्शिका, ग्लेडिस, शुभांगी सिंह, निकिता जूडे, सनमीजा चानू को शामिल किया गया है। इसके अलावा मिडफील्डर के रुप में मार्टिना थोकचोम, पूनम, किरण, बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, काजोल डिसूजा, तानिया कांटी, मधुमती, शैलजा, शेलिया अपनी प्रतिभा को चमकाएंगी। फारवर्ड में सुधा अंकिता, डेजी क्रास्टो, सुनीता मुंडा, अमीषा बक्सा, सुमति कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, अनीता कुमारी, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, सोनाली सोरेन शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here