हरियाणा में रोजगार की नहीं कमी, यहां पंजाब व राजस्थान से हजारों लोग आते है मजदूरी के लिए :जेपी दलाल्

JP Dalal

बेरोजगार लोग नहीं, कांग्रेसी हुए हैं, जो लोगों का हक छीनते है : कृषि मंत्री जेपी दलाल

  • सीएम ने ऐसी नीतियां बनाई कि लोगों को नेताओं व बिचौलियों के पीछे भागने की जरूरत नहीं
  • मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा का बिना भेदभाव व क्षेत्रवाद के विकास कर रहे हैं : कृषि मंत्री
  • मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश को दी 10 हजार 468 करोड़ की 945 परियोजनाओं की सौगात
  • भिवानी जिला को 31.45 करोड़ की 4 परियोजनाओं की मिली सौगात

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आज भिवानी को साढ़े 31 करोड़ रुपये की सौगात दी। भिवानी जिला को मिली इन चार परियोजनाओं का कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उद्घाटन व शिलान्यास कर सरकार व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सराहना कर कर्ज व बेरोजगारी को लेकर विपक्ष पर पलटवार किये। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शुक्रवार को गुरुग्राम के धनवापुर गांव से प्रदेश को 10 हजार 468 करोड़ रुपये की 945 परियोजनाओं की वर्चुअल माध्यम से सौगात दी, जिसमें भिवानी जिला को 31.45 करोड़ रुपये की चार परियोजनाएं मिली। इनमें तोशाम बाइपास पर 22.74 करोड़ रुपए की लागत से बने रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन, कैरू गांव में 1.48 करोड़ रुपये, बहल में 4.09 करोड़ रुपये तथा बापोड़ा गांव में 3.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्कूलों के नए भवनों  का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा का बिना भेदभाव व क्षेत्रवाद के विकास कर रहे हैं : कृषि मंत्री

इस दौरान भिवानी के पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते कृषि मंत्री जेपी दलाल व विधायक  घनश्याम सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल बिना किसी भेदभाव व क्षेत्रवाद के प्रदेश का समान विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने ऐसी नीतियां बनाई हैं कि लोगों को अब काम के लिए नेताओं व बिचौलिये के पीछे भागने की जरूरत नहीं। वहीं पीपीपी को लेकर हो रही परेशानी पर कहा कि किसी भी जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और गलत तरीके से किसी को फायदा नहीं उठाने दिया जाएगा।

भिवानी जिला को 31.45 करोड़ की 4 परियोजनाओं की मिली सौगात

 वहीं विपक्ष द्वारा हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी व कर्ज में डूबती सरकार के आरोपों पर कहा कि जो भी देश, प्रदेश या व्यक्ति विकसित है उस पर कर्ज है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विकास करने में लगी है और विकास के लिए जरूरत पड़ी तो और कर्ज लिया जाएगा। साथ ही कहा कि हरियाणा की जनता नहीं, बल्कि लोगों का हक खाने वाले कांग्रेसी बेरोजगार हुए है। जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू पिछड़ा क्षेत्र, पर यहां भी हर साल पंजाब व राजस्थान से हजारों लोग मजदूरी के लिए आते है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।