भोपा (राहुल कुमार प्रजापति) – आज भोपा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत फरार आरोपी के मकान पर नोटिस चस्पा किया। सलीम पुत्र यासीन निवासी भोपा थाना भोपा अपराध संख्या 384/20धारा498ं323,504,506्रस्रू,3/4 स्रि ंू३ का अपराधी है।एस आई सुमित कुमार ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के मकान पर आज गवाहों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किया । भोपा थाना प्रभारी सुशील सैनी ने बताया की मान्य कोर्ट के आदेश पर फरार आरोपी के मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















