- सुविधा। विभिन्न रूटों पर खत्म होगा बसों की किल्लत, हरियाणा रोडवेज का प्रदेशवासियों को नए साल का तोहफा
- रोडवेज़ यूनियनों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी
- कैशलेस सिस्टम अपनाएगा रोडवेज
ChandiGarh, Anil Kakkar: हरियाणा रोडवेज प्रदेशवासियों को नए साल का तोहफा प्रदान करने जा रहा है। राज्य में परिवहन सुविधाओं का विस्तार करते हुए परिवहन विभाग 31 दिसंबर को रोडवेज बेड़े में 600 नई बसें शामिल करने जा रहा है। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार बुधवार को यहां चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बता दें कि प्रदेश के रोडवेज़ बेडेÞ में बसें बढ़ाने के लिए रोडवेज़ यूनियनें तथा आम लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इस बाबत रोड़वेज़ यूनियनों द्वारा समय-समय पर धरने-प्रदर्शन भी किए गए हैं। इस बाबत पंवार ने कहा कि 31 दिसंबर तक हरियाणा रोडवेज़ के बेड़े में 600 नई बसें शामिल की जाएंगी। वहीं उन्होंने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी का निर्णय कालेधन पर गहरी चोट है तथा यह आम जनता के हित का निर्णय है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ ब्यानबाज़ी ही की है। जबकि मौजूदा केंद्र एवं राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार की जड़ों पर चोट कर काले साम्राज्य करने वाले भ्रष्टाचारियों का ताना-बाना हिला दिया है। उन्होंने कहा कि कैशलेस पॉलिसी के तहत उनका विभाग भी पूरे जोरों-शोंरो से लगा हुआ है।
कैशलेस को विभाग का एसबीआई से करार
विभाग को कैशलेस बनाए जाने की दिशा में हरियाणा परिवहन विभाग ने एसबीआई से करार किया है जिसके तहत बैंक उन्हें 15 पीओएस मशीनें उपलब्ध करवाएगा। हालांकि अभी तक 1 ही पीओएस मशीन विभाग को बैंक की ओर से मिली है। वहीं उन्होंने किलोमीटर योजना के लिए नई कमेटी के गठन की भी बात की है। पंवार ने कहा कि उनका विभाग किलोमीटर योजना तैयार करने जा रहा है और इसके लिए नई कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में गठित कमेटी से कुछ मजबूत नीतियां पेश नहीं कर पाई जिसके लिए नई कमेटी के गठन का प्लान किया गया है।















