निःशुल्क आँखों की जाँच व आपेशन कैम्प का आयोजन

खरखौदा। (सच कहूं/हेमंत कुमार) ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प का आयोजन जय नारायण धर्मशाला में आयोजित किया गया। संयोजक नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि कैंप में लगभग 190 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 63 मरीजों को दिल्ली इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया। 30 मरीज वीरवार को ऑपरेशन के लिए आयोजको द्वारा गुरूग्राम भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें:– रक्तदान कर महिला के इलाज में की मदद

बाकी 33 रविवार को गुरुग्राम जाएगें। कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व मुफ्त दवाई का प्रबंधन आयोजन समिति के द्वारा किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है। इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर जानकारी व सलाह मरीजों को दी गई।

मोतियाबिंद के मरीजों को गुरु ग्राम इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल तक लाने ले जाने रहने खाने की सुविधा समिति के द्वारा निशुल्क दी जाती है। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, पं० राजकुमार,हरीप्रकाश गर्ग,पवन सिगंला,बालकिशन पाराशर,अमित सिगंला,नीरज गुप्ता,पंकज गुप्ता,पुष्पेश गर्ग, मोनू सैनी,हंसराज,पीयुष,योगेन्द्र,राजीव जुनेजा,पुरषोत्तम गर्ग,दीपु हलवाई व ठाकुर जी की रसोई की समस्त टीम के साथ-साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here