दो दिवसीय नैटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

खरखौदा। (सच कहूं/हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी नेटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य योगिता में लिखने किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तेल के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। पहले दिन छह टीमों एनआरसी कॉलेज रोहतक, टी आर कॉलेज सोनीपत, यूटीडी रोहतक, एमकेजेके कॉलेज रोहतक, के म खरखौदा आदि टीमों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:– अनोखी ठगी: साला बनकर ठगे एक लाख रूपये

प्रतियोगिता में पहला मैच रोहतक और एनआरसी कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया, जिसमें एनआरएस कॉलेज की टीम विजेता रही। दूसरा मैच मेजबान कन्या कॉलेज व एनआरएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें कन्या महाविद्यालय की टीम विजय रही। तीसरा मैच टीका राम कॉलेज सोनीपत सीडब्ल्यूसी रोहतक के बीच खेला गया। जिसमें टीकाराम सोनीपत की टीम विजय रही। चौथा मैच टीकाराम सोनीपत एमकेजेके कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया। जिसमें टीका राम कॉलेज सोनीपत विजय रहा। इस अवसर पर डॉ सुमन, ज्योति, डॉ दर्शना आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।