मासूम बच्ची की हत्या के दोषी को फांसी की सजा

Kairana News
Kairana News: अवैध शराब तस्कर को दस वर्ष का कठोर कारावास

इंदौर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के इंदौर की एक अदालत ने एक वर्ष की मासूम बच्ची को दुष्कर्म के इरादे से लेकर जाकर उसकी निर्मम हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए एक अभियुक्त को आजीवन कारावास और फांसी की सजा से दंडित किया है। न्यायाधीश सुरेखा मिश्रा ने कल इस मामले की सुनवायी के बाद दोषी पाए गए अभियुक्त सद्दाम को आजीवन कारावास और फांसी की सजा से दंडित किया है। शहर के आजाद नगर क्षेत्र में आरोपी सद्दाम ने पांच माह पूर्व एक वर्ष की मासूम बच्ची को बुरी नीयत से उठाकर अपने घर ले गया और उसके साथ बुरा काम करने का प्रयास किया। इसी बीच बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने उसकी चाकू से 29 बार गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।

क्या है मामला

अभियोजन के अनुसार 23 सितंबर 2022 को आरोपी सद्दाम के द्वारा बच्ची को 29 बार चाकू मार कर हत्या करना पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चश्मदीद साक्षीयो के कथन लिये गये। घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्र किये जाकर प्रकरण मे पॉस्को एक्ट और आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया तथा सात अक्टूबर 2022 को प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर विशेष न्याय़ाधीश (पॉक्सो) सुरेखा मिश्रा के न्यायालय में चालान पेश किया गया था। न्यायाधीश द्वारा मामले की सुनवायी के बाद 31 जनवरी 2023 को आरोपी पर लगाये गये सभी आरोपो को सिद्ध पाया एवं कल दोषी को विभिन्न धाराओं में आजीवन कारावास एवं मृत्यु दण्ड की सजा से दण्डित किया गया।

शिवराज ने हत्या के दोषी को फांसी की सजा किया स्वागत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के आजाद नगर में एक वर्ष की एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास और फांसी की दोहरी सजा दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। चौहान ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर के आजाद नगर थाना अंतर्गत एक बालिका के विरुद्ध घटित अपराध में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास एवं फांसी की दोहरी सजा से बच्ची के परिवार को न्याय मिला है।

वे इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने इंदौर पुलिस की उत्तम विवेचना तथा डीपीओ एवं एडीपीओ द्वारा मध्यप्रदेश शासन की तरफ से की गई कुशल पैरवी के लिए उनका अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि हम समाज एवं प्रदेश को महिला अपराध मुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं तथा इस प्रयास में तत्पर सभी साथियों का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here