तूड़े से भरे ट्राले से टकराई अर्टिगा, तीन युवकों की दर्दनाक की मौत

डीजल भरवाने के लिए मुड़ते वक्त हुआ हादसा

  • होटल पर काम करने वाले कारीगर को जा रहे थे घर छोड़ने

जींद।(सच कहूँ/जसविन्द्र) जींद में टेंडरी मोड नाका के निकट रात तूड़े से भरे ट्राले तथा अर्टिगा गाड़ी के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक ट्राले को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। मृतकों में नेशनल लेवल का तैराक शामिल है। शहर थाना पुलिस ने मृतक ढाबा संचालक के चाचा की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:– छापामरी कर 39 मुकदमों में 43 आरोपियों को किया काबू

रामराये गांव निवासी परमेंद्र (25) गांव के बस अड्डे पर होटल चलाता था। रविवार रात वह अपने साथी गाँव के ही रवि (21) के साथ उसके ढाबे पर काम करने वाले कारीगर विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मोनू (22) को बीती रात अपनी अर्टिगा गाड़ी से उसके घर छोड़ने जा रहे थे। जब वे टेंडरी मोड नाके के निकट पहुंचे तो वहां से गाड़ी में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप की तरफ ट्रन ले रहे थे तो उसी दौरान सामने से आ रहे तूड़े से भरे ट्राले ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

भिड़त इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस द्वारा तीनों को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नेशनल तैराक था रवि

गांव रामराये का रवि नेशनल लेवल का तैराक था और वह नेशनल लेवल पर कई प्रतियोगिताओं में मेडल भी जीत चुका था। तैराकी में गहनता से प्रशिक्षण लेने के लिए उसने जालंधर अकेडमी में दाखिला लिया हुआ था और बीए अंतिम वर्ष का छात्र भी था। कुछ दिन पहले ही वह जालंधर से अपने घर लौटा था। शहर थाना पुलिस ने मृतक परमिंद्र के चाचा सुरेश की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।