डेरा सच्चा सौदा में आधुनिक डेयरी भ्रमण

डॉ. बैनीवाल ने बताए दूध उत्पादन बढ़ाने के तरीके

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. विद्यासागर बंसल के मार्गदर्शन में व डॉ. राकेश निंबरिया उपमंडल अधिकारी पशुपालन विभाग सरसा की देखरेख में आत्मा स्कीम के अंतर्गत पशु अस्पताल चाहरवाला के चिकित्सक डॉ. अनिल बैनीवाल ने किसानों को डेरा सच्चा सौदा की आधुनिक डेयरी का भ्रमण करवाया।

यह भी पढ़ें:– लगातार कुर्सी पर बैठने से बढ़ता है तनाव

भ्रमण के दौरान किसानों को बताया गया की किस प्रकार पशुपालन में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर किसान अपने पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ा कर अपनी आमदनी बढ़ा सकता है। डॉ. बैनीवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी फार्मिंग के व्यवसाय को बढ़ावा देने और इसमें स्वारोजगार के अवसर पैदा करने के लिए पशुपालन, डेयरी विभाग द्वारा साल 2005-06 में नाबार्ड के अंतर्गत डेयरी फार्म के लिए उद्यम पूंजी योजना नामक एक पायलट योजना शुरू की गई थी। बाद में साल 2010 में इसका नाम डेयरी उद्यमिता विकास योजना कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि सरकार डेयरी उद्यमिता विकास योजना को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नाबार्ड डेयरी फार्म खोलने को इच्छुक किसानों को 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी देता है। वहीं एसटी-एससी किसानों को इसी काम के लिए 33.33 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here