5 लाख 59 हजार 768 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड हुए जारी

HBSE
27 जुलाई से 04 अगस्त तक सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं 23 अगस्त तक संचालित होगी डी.एल.एड. की परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड किए जारी

  • 27 फरवरी से 24 मार्च तक प्रदेश भर के 1475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी परीक्षा : बोर्ड अध्यक्ष
  • स्कूल ड्रैस में पहचान पत्र के साथ पहुंचकर ही दी जा सकेगी परीक्षा : बोर्ड चेयरमैन
  • मुख्य केंद्र अधीक्षक के अलावा परीक्षा केंद्र में फोन ले जाने पर रहेगी पाबंदी : सचिव
  • नकल रहित संचालन के लिए तीसरी आंख की निगरानी में होगी परीक्षा : बोर्ड सचिव

भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं कक्षाओं के कुल 5 लाख 59 हजार 768 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी करते हुए बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 24 मार्च तक आयोजित होंगी। ओपन व रेगुलर के परीक्षार्थियों को मिलाकर 6 लाख 32 हजार 978 परीक्षार्थी ये परीक्षाएं देंगे।

यह भी पढ़ें:– मंत्री के आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, सीएम बोले अभी जांच चल रही है

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रेगुलर के कुल 5 लाख 59 हजार 768 विद्यार्थियों में से 10वीं कक्षा के लिए 2 लाख 93 हजार 329 व 12वीं कक्षा के लिए 2 लाख 63 हजार 409 परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा देंगे। बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन से डाऊनलोड कर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र का प्रयोग परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं प्रयोग करेंगे।

दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक 1475 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा : बोर्ड चेयरमैन

बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा ओपन की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 1475 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक रेगुलर व ओपन के विद्यार्थियों की परीक्षा एक साथ आयोजित करवाई जाएगी। इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से तीन बजकर 30 मिनट तक रखा गया है।

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है। कुल 1475 परीक्षा केंद्रों में से एक हजार से अधिक सैंटर सरकारी स्कूलों में बनाए गए है, जबकि 450 के करीबन सैंटर प्राईवेट स्कूलों में बनाए गए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मुख्य केंद्र अधीक्षक के अलावा कोई भी व्यक्ति या परीक्षार्थी प्रवेश नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 7 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है।

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए सीसीटीवी लगाए गए है। इसके अलावा प्रश्र पत्र के हर पेज पर यूनिक क्यूआर कोड अंकित किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति प्रश्र पत्र लीक करने की चेष्टा करता है तो उसको ट्रैस कर यूनिक क्यूआर कोड के माध्यम से पकड़ा जा सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।