Weather Today: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग से आई अच्छी खबर, फिर से होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में लू का अलर्ट

Weather Today
Weather Today: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग से आई अच्छी खबर, फिर से होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में लू का अलर्ट

Weather Update Today India: हिसार (संदीप सिंहमार)। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूवार्नुमान जताया कि अगले दो दिन तक पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद मौसम में धीरे-धीरे सुधार होगा। आईएमडी के अनुसार, ‘आज गांगेय पश्चिम बंगाल के कई स्थानों, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों में और कल उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलग-अलग इलाकों में भीषण लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है। इसके बाद अगले तीन दिन के दौरान क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति में सुधार हो सकता है। आईएमडी ने बताया कि अगले तीन दिन के दौरान रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में लू को लेकर स्थिति गंभीर बन सकती है और उसके बाद भी दो दिन तक लू की स्थिति यथावत बनी रहने का अनुमान जताया गया है। Weather Today

Summer special Laddu: गर्मियों में ठंडाई का काम करेगा ये खास लड्डू, हर रोज खाएं, कमजोरी एवं थकान दूर भगाएं

मौसम विभाग ने कहा, ‘तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तमिलनाडु, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और मराठवाड़ा में भी पांच मई तक लू चलने के आसार हैं। गांगेय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, उत्तरी ओडिशा और रायलसीमा में अधिकतम तापमान तीन मई तक 44-47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने और उसके बाद कम होने की उम्मीद जतायी गयी है। आईएमडी के मुताबिक ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल में आज और कल, छत्तीसगढ़ में एक से तीन मई, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तीन-पांच मई के दौरान रात में मौसम गर्म रहने का अनुमान जताया गया है। विभाग के पूवार्नुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में कल तक तूफान और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रहेगी। आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिन तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। Weather Today

विभाग ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण तीन से छह मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और हिमपात हो सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में भी चार से छह मई के बीच बिजली कड़कने के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक तीन मई तक उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश होने का पूवार्नुमान जताया है। इसके अलावा पांच से आठ मई के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे या फिर हल्की से मध्यम बारिश होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here