रैली आयोजन: सभी के एकजुट होने से ही होगा समाज से नशा खत्म: दुग्गल

बप्पां में नशे के खिलाफ महापंचायत एवं रैली का आयोजन

ओढां। (सच कहूँ/राजू) गांव बप्पां में श्री ट्रस्ट की ओर से डॉ. अंबेडकर पार्क में नशे के खिलाफ आयोजित महापंचायत एवं रैली का आयोजन हुआ। जिसमें सरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने एक बार फिर से नशे के खिलाफ हुंकार भरी। सांसद ने इससे पहले भी गांव ओढां में मुख्यमंत्री की प्रगति रैली के दौरान नशे का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच पर ही जिला में नशे के कारण हुई मौतों का आंकड़ा गिनवाया था। बप्पां में आयोजित इस महापंचायत एवं रैली में यूथ क्लब के सदस्य, ग्राम पंचायत के अलावा धार्मिक संस्थाओं के लोगों, स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। सांसद ने नशा मुक्ति रैली का नेतृत्व करते हुए लोगों से नशे बचने से का आह्वान किया। ये रैली अंबेडकर पार्क से शुरू होकर गांव के मुख्य बाजार व विभिन्न गली-मोहल्लों से होकर गुजरी।

यह भी पढ़ें:– खेल भावना से खेलकर जीवन में बुलंदियों को छूएं खिलाड़ी: बिजली मंत्री

इस मौके पर बोलते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि नशे को को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ एकजुट व जागरूक होने की जरूरत है। सांसद ने कहा कि उनके गांव में नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक पुलिस को दें। अगर कोई पुलिसकर्मी भी नशा तस्करों से मिला हुआ है तो उसकी भी जानकारी दें। सांसद ने कहा कि जो व्यक्ति नशे के आदी हैं, उन्हें इस बीमारी से छुटकारा पाने में मदद करें। इस अवसर पर बडागुढ़ा ब्लॉक समिति चेयरमैन मंजीत कौर सरां, श्री ट्रस्ट प्रधान सैम, वाइस चेयरमैन गुरदेव सिंह, सरपंच ममता रानी, देवराज गिजवाणी व मनप्रीत सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here