लकड़ी के गुटकों से लदे ट्रक में लगी भयंकर आग

अबोहर-मलोट की फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बुझाई आग

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बिशनपुरा व सीतो रोड पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में लकड़ी के गुटके और बुरादा लदा हुआ था। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंचीं मलोट व अबोहर से फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पहुंंच कर आग पर काबू पाया। परंतु जब तक आग बुझाई गई तब तक ट्रक का काफी नुकसान हो चुका था।

यह भी पढ़ें:– महिला पुलिसकर्मी से उलझी महिला कैदी

बताया जाता है कि यह ट्रक मटीली से चलकर हिमाचल जा रहा था। जैसे ही ट्रक सीतो रोड पर पहुंचा तो इसमें अचानक धुंआ उठता देख ड्राईवर ने ट्रक को रोक देखा तो ट्रक के पीछे आग लगी हुई थी। ट्रक ड्राईवर ने आसपास के लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड को फोन किया तो अबोहर से दमकल कर्मचारी गुरप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह, सहजदीप, संधू मिशन व लवप्रीत तीन गाड़ियों लेकर मौके पर पहुंचे और मलोट से भी एक दमकल गाडी मौके पर पहुंची। जब तक गाड़ियों ने ट्रक में लगी आग बुझाई तब तक ट्रक का काफी नुकसान हो चुका था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here