राज्यमंत्री की माता की शोक सभा में पहुचीं राजनैतिक हस्तियां

दिवंगत को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी

सहारनपुर:- रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश सरकार में औधोगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी की माता सोमती देवी की शोक सभा में विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक,धार्मिक संगठनों से जुड़े हज़ारों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा की योगी सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी की माता सोमती देवी का बीती 23 फरवरी को बीमारी के चलते निधन हो गया था। रविवार को नवीन मंडी समिति परिसर में उनकी शोक सभा में प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,राज्यमंत्री के पी मलिक,कपिलदेव अग्रवाल,नन्द गोपाल नन्दी, सांसद प्रदीप चौधरी,कुँवर बृजेश,विधायक देवेंद्र निम,विधायक मुकेश चौधरी, पूर्व गन्ना सुरेश राणा, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी आदि सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक,धार्मिक संगठनों और गणमान्य लोगों ने शोकसभा में पहुंचकर दिवंगत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली देते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

वक्ताओं ने कहा कि माता पहली शिक्षक होती है। माता जो संस्कार देती है बच्चा उन्हीं पर चलता है। जसवंत सैनी की सादगी और विनम्रता स्वर्गीय सोमवती देवी की महानता दर्शाती है।जसवंत सैनी और उनका परिवार एक मिसाल के रूप में जाना जाता है।जसवंत सैनी की सफलता निश्चित रूप से उनकी माता का आशीर्वाद है।पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, एसडीएम रामपुर मनिहारान संगीता राघव,एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ चंद्रपाल शर्मा,कोतवाली प्रभारी रामपुर मनिहारान प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार आज़ाद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।इस दौरान कृष्णचन्द सैनी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार, संजय राठी, दीपक सैनी, महावीर राणा,विपुल जैन,मनोज जैन, प्रेस एसोसिएशन के सभी सदस्य, प्रदीप चौधरी, अजीत राणा, असलम मलिक, नकुल चौधरी आदि हज़ारों लोग मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here