अखिल भारतीय वन खेलों की तैयारियां पूरीं, 10 मार्च को होगा आगाज

Sports

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा की मेजबानी में 10 मार्च से शुरू होने वाले 26वें अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फिक्सचर मैचों की शुरूआत होगी और 11 मार्च को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से इन खेलों की शुरूआत करेंगे। इस स्टेडियम में पैदल चाल, बाधादौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, गोला फैंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जम्प और इनडोर खेलों में बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, वालीबॉल और रस्साकसी आदि मुकाबले आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें:– बांदा में पुजारी की हत्या

इसके आलावा, गोल्फ क्लब, सेक्टर-तीन पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब, सेक्टर-छह में लॉन टेनिस, ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी। तीरंदाजी पंजाब विश्वविद्यालय में तथा निशानेबाजी प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चंडीगढ़ में होगी। भरोतोलन प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-एक पंचकूला में आयोजित होगी। दस मार्च को फिक्सचर राउंड के तहत दौड़, ऊंची कूद, चक्का फैंक, भाला फैंक, रिले दौड़ आदि प्रतियोगिताएं होंगी। भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं, शतरंज, कैरम सिंगल, कैरम डब्?ल्स, कैरम मिक्सड डबल्स, टेबल टेनिस सिंगल, बैडमिंटन सिंगल पुरुष,, बैडमिंटन डबल्स पुरुष, लॉन टेनिस सहित कई खेल आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में 285 स्पधार्एं आयोजित की जाएंगी जिसमें समस्त राज्यों, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्र शासित प्रदेशों एवं वन अनुसंधानों के लगभग 2500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here