बस में सफर कर रहे सैनिक को पिलाई नशीली कोल्डड्रिंक

सैनिक का सामान लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार, सैनिक अस्पताल में भर्ती

नाभा। (सच कहूँ/तरुण शर्मा) बस में सफर के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति से कोई भी वस्तु न लेकर खाने की हिदायतों सम्बंधी जागरुकता के लिए सरकार भले ही अच्छे प्रयास कर रही है लेकिन इन मामलों में ठगों या लुटेरों की सक्रियता बदस्तूर जारी है। ताजा मामला नाभा के गांव दुलद्दी के एक सैनिक के साथ जुड़ा हुआ है, जिसे किसी नशीली वस्तु का असर होने पर उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

यह भी पढ़ें:– इंफ्लुएंजा वायरस पर केंद्र सरकार सख्त, सभी राज्यों को लिखा पत्र

सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रारंभिक सहायता से रिकवर हुए सैनिक ने बताया कि वह दिल्ली से अपने घर बस से लौट रहा था कि साथ बैठे जैंटलमैन रूपी युवक ने उसके साथ अच्छी बातें करनी शुरू कर दी व भरोसे में ले लिया व उसने पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। बस कडंक्टर के हिलाने पर जब सैनिक की नींद खुली तो देखा कि उसका सारा सामान गायब था। गायब हुए सामान में उसकी ड्रैस, मोबाईल व नकदी सहित आई कार्ड थे। पीड़ित ने माना कि आज उसे अहसास हो रहा है कि अज्ञात व्यक्ति से लेकर पी कोल्ड ड्रिंक ने उसे किस हालात में पहुंचा दिया है। मौके पर तैनात मेडिकल अधिकारी ने बताया कि संबंधी व्यक्ति गांव दुलद्दी का निवासी है व सैना में तैनात है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।