टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार 

मुजफ्फरनगर पुलिस का दावा, बम से उड़ाने की धमकी निराधार

  •   आरोपी ने जस्ट डायल से लिया था गौरव टिकैत का नंबर

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ न्यूज़/रविंद्र सिंह)। जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस ने टिकैत परिवार को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को   दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा  है कि जांच के दौरान बम से उड़ाने या हत्या की कोई भी योजना निराधार पाई गई है। आठ मार्च को होली के दिन भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी। आरोप था कि फोन पर टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए कहा गया था कि वह आजकल बहुत आंदोलनों में भाग ले रहे हैं। इसके बाद थाना भोरा कलां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें:– 6 घंटे में बच्चा बरामद, परिजनों को सौंपा

क्या बोले एसपी देहात -पकड़ा गया आरोपी हरियाणा का मूल निवासी  एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मुजफ्फरनगर अंतर्गत आने वाले थाना बोरा कला पुलिस ने गौरव टिकैत को धमकी दिए जाने के मामले में विशाल पुत्र देवा निवासी महेश गार्डन नई अनाज मंडी गोदाम वाली गली, बाबा हरिदास नगर थाना नजफगढ़ दिल्ली और मूल निवासी ग्राम धनाना थाना कथूरा सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की जांच में निराधार पाई गई  बम से उड़ाने की धमकी

मुजफ्फरनगर पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धमकी दिए जाने के मामले की गहनता से जांच की गई है । पुलिस का दावा है कि जान से मारने या बम से उड़ाने और  धमकी जैसी अन्य कोई योजना नहीं पूछताछ में सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विशाल शराब का आदी है और वह मजदूरी करता है। आरोपी ने जस्ट डायल से गौरव टिकैत का नंबर प्राप्त कर उस फोन पर धमकी दी थी।शिकायत के बाद  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here