दलित महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच हो: बाजवा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता Partap Singh Bajwa ने मांग है की कि पिछले सप्ताह अमृतसर में दलित महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जाए। बाजवा ने यहां जारी बयान में कहा कि मूल रूप से जालंधर की निवासी एसजीपीसी संचालित श्री गुरु रामदास चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, अमृतसर में इंटर्न के तौर पर कार्यरत थी, उसने आठ और नौ मार्च की मध्य रात्रि आत्महत्या की थी।

क्या है मामला

कांग्रेस नेता ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के खिलाफ जातीयवादी टिप्पणियां की जाती थीं और भेदभाव बरता जाता था। संस्थान ने हालांकि घटना में जातीय मामले से इन्कार किया है। प्रकरण में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उपाधीक्षक इसकी जांच कर रहे हैं।

बाजवा ने कहा कि गहन जांच होनी चाहिए और पता लगाया जाना चाहिए कि पीड़िता के साथ जातीय आधार पर भेदभाव हो रहा था या नहीं और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस संस्थान समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में जातीय और सांप्रदायिक आधार पर भेदभाव के खिलाफ शिक्षकों और छात्रों को जागरुक बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं का दोहराव रोका जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here