स्याना सीएचसी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शिविर का हुआ आयोजन

Bulandshahr

बुलन्दशहर/स्याना : नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना पर स्वास्थ्य टीम द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ विपिन कुमार ने फीता काटकर किया। और कहा कि आज के समय में लोग गलत खानपान व इंटरनेट सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की प्रोफाइल देखने पर हो रही मानसिक रूप से बीमार होकर आत्महत्या तक कर लेते हैं। इस कार्यक्रम के तहत मानसिक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मानसिक रोगों के लक्षणों एवं उसके बचाव हेतु लोगों को जानकारी दी,एवं उसके इलाज के लिए आवश्यक जांच कर दवाइयां भी वितरित की गई।

वही ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कलीम अहमद ने कहा कि आज के दौर में जनमानस में नींद ना आना भूख न लगना गुस्सा ज्यादा आना इत्यादि मानसिक रोग के लक्षण हो सकते हैं इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा वर्ष में दो बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस मौके पर दर्जन भर मानसिक रोग से पीड़ित मरीज पहुंचे रूप स्वास्थ्य टीम ने आवश्यक जांच की और इस बीमारी से बचाव हेतु जानकारी देकर रोगियों को रक्तचाप ,बीपी शुगर आदि जांच कर दवाइयां वितरित की। तथा रोगियों को मानसिक विकलांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए।

आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ विपिन कुमार,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति यादव , डॉक्टर फैहद खान, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कलीम अहमद, इरशाद चौधरी, डॉ विनीत कुमार, डॉ शिवानी सिंगल, डॉ मंजू, चीफ फार्मेसिस्ट वीएस पवार आयुष्मान मित्र शशि, बीसीपीएम भरत सिंह हरीश कुमार,शोशल वर्कर विकास कुमार, सुनील कुमार स्टाफ नर्स , स्टाफ नर्स जसकीरत, सर्वेश चौहान ,मालती शर्मा, एएनएम रेनू, पूनम, प्रिया कपिल डागरा,सीएचसी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here