बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज) विकास खण्ड सिकंद्राबाद के अंतर्गत (Bulandshahr) गांव भोखेड़ा में संचालित गौशाला का डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने औचक रूप से निरीक्षण किया करते हुए गौवंशो के संरक्षण हेतु भूसा, हरा, चारा, पानी, स्वास्थ्य आदि की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय गौशाला में 350 गौवंश संरक्षित होना बताया गया। बताया गया कि पशु पालन विभाग द्वारा श्री श्याम गऊ सेवा समिति सिकंदराबाद को गौशाला के संचालन के लिए दिया गया है। समिति के उपस्थित प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि गौशाला में गौवंशो के भरण पोषण के लिए भूसा, हरा, चारा, पानी को व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इसके साथ ही गौवंशो के नीचे से गोबर का उठान कराते हुए साफ सफाई रखे।
यह भी पढ़ें:– वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने सीएचसी में किया प्रदर्शन
वर्तमान में गेहूँ की फसल की कटाई चलने से भूसा आसानी से उपलब्ध (Bulandshahr) होने के सम्बंध में कई जा रही कार्यवाही के सम्बंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि गौशालाओं के लिए भूसे की उपलब्धता के लिए किसानों से वार्ता करते हुए भूसा उपलब्ध कराया जाए। कतिपय गौवंशो के ईयर टैग नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल सभी गौवंशो के ईयर टैगिंग की जाए। इसके साथ ही गौशाला में आने वाले नए गौवंशो के तत्काल टैगिंग की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















