द्वितीय वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्नों में मचाया धमाल

आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोहा

  • मेधावियों को किया गया सम्मानित

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। बुगरासी ओजोन पब्लिक स्कूल बुकलाना में आयोजित वार्षिकोत्सव पर नन्हे-मुन्नों ने जमकर धमाल मचाया। (Buklana) स्कूल प्रबंधन ने जहां सभी कक्षाओं के टॉपर्स को पुरस्कृत किया वहीं। वहीं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने और खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले भी सम्मानित किये गये।

यह भी पढ़ें:– अडानी समूह में सारा पैसा निवेश की वजह बताए सरकार: राहुल

चंदियाना रोड पर ओजोन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने समाज व देशभक्ति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नन्हे मुन्नों की प्रतिभाओं को देखकर उनके अभिभावक भी गदगद हो गये। स्कूल प्रबंधक जसवीर सिंह ने उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर पढ़ाई के साथ उनके स्कूल में बच्चों को उच्च संस्कार भी दिये जाते हैं। उन्होंने स्कूल स्टाफ की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग पर आभार व्यक्त किया। अंत में खेल प्रतियोगिता के विजेता, कक्षाओं के टॉपर्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया। संचालन पूजा चौहान ने किया। प्रधनाचार्य मनोज कुमार ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here