हॉट सिटी में वन विभाग के अधिकारियों के साथ क्रिकेट खिलाड़ियों ने किया पौधारोपण

पेड़ हमारे जीवन के लिए जरूरी: यूसुफ पठान

  • वृक्ष हमारे जीवन का आधार: स्टुअर्ट बिन्नी
  • आवाहन: जिले के समस्त नागरिकों से अपील है कि सभी पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधारोपण जरूर करें: खुशबू उपाध्याय
  • पर्यावरण संरक्षित कर सांसो की डोर मजबूत करें: मनीष सिंह

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ क्रिकेट खिलाड़ियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण कार्यक्रम वन प्रभाग के प्रभागीय निदेशक मनीष सिंह, (Ghaziabad) गाजियाबाद रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी खुशबू उपाध्याय और विकास सिंटोरिया के दिशा निर्देशों में आयोजित हुआ। गाजियाबाद रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 22 मार्च से 30 मार्च2023 तक आयोजित खिलाड़ी लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:– गुरपतवंत पन्नू ने अब उत्तराखंड को दी धमकी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान (गुवाहाटी एवेंजर टीम के कप्तान) और स्टुअर्ट बिन्नी (विजाग टाइटंस टीम के कप्तान) के द्वारा स्टेडियम परिसर में फाइकस बेंजामिना आदि पौधों का रोपण या गया किया गया। और जनपद वासियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश और प्रोत्साहित किया। दोनो खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक पौधारोपण कराए जाने के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एनसीआर क्षेत्र में स्थित होने के कारण गाजियाबाद के पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

इसलिए वन विभाग के साथ कंधे से कंधा मिला कर प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। क्योंकि वृक्ष ही जीवन का आधार है। क्रिकेट खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ जरूर लगाएं। इस अवसर पर वन विभाग और क्रिकेट खिलाड़ियों के जरिए पोस्टर के माध्यम से “Lets invest in our breath through plantation” का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में वीवीआईपी एड्रेसेज के सीएमडी प्रवीण त्यागी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।