अगर आप Vande Bharat Express पर सफर करना चाहते हो तो ये खबर जरूर पढ़ ले

Jodhpur News
Jodhpur News: जोधपुर के वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो के विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपए और मंजूर

दिल्ली, भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) के परिचालन सारणी में बदलाव किया जा रहा है और यह गाड़ी राजधानी भोपाल के रानी कमलापत स्टेशन से नयी दिल्ली के बजाय हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलाने का विचार किया जा रहा है और इसे आगरा के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी और ग्वालियर स्टेशन पर भी ठहराव दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली की बजाय हजरत निजामुद्दीन से परिचालित करने से कुल यात्रा अवधि में भी करीब आधा घंटे तक कमी आएगी। सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन को पहले केवल आगरा स्टापेज दिया जा रहा था लेकिन अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी और ग्वालियर में भी गाड़ी रुकेगी।

जानकारों के मुताबिक यह देश की यह 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ऐसी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जो दिल्ली से आगरा सेक्शन पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ सकेगी। इससे पहले 10 वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी एक अप्रैल को इसका शुभारंभ करने की संभावना है। पश्चिम मध्य रेल को इस ट्रेन के परिचालन और रखरखाव का जिम्मा सौंपा गया है। ट्रेन का रैक रविवार देर शाम रानी कमलापत स्टेशन पहुंचा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को छोड़कर सप्ताह छह दिन (Vande Bharat Express) चलने वाली इस गाड़ी की समय सारणी पर पुनर्विचार किया जा रहा है और समझा जाता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापत से हजरत निजामुद्दीन के बीच 701 किलोमीटर का सफर करीब साढ़े सात घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में करीब सवा घंटे कम समय में सफर तय करेगी। भोपाल दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया अभी तय नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रानी कमलापत से हजरत निजामुद्दीन तक का एसी चेयरकार का किराया करीब दो हजार रुपये एवं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3300 रुपये तक हो सकता है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इनमें 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिये उपलब्ध रहेंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here