अमृतपाल की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल, चर्चा का केन्द्र बनी

Amritpal-viral-Picture

चंडीगढ़। ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह की लेटेस्ट (Amritpal viral Picture) तस्वीरों ने नई हलचल मचा दी है। अमृतपाल सिंह की इन तस्वीरों से साफ लगता है कि वह सुरक्षा एजेंसियों से बेपरवाह रहे और पुलिस से एक कदम आगे ही रहे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठने लगे हैं।

अब अमृतपाल सिंह की लेटेस्ट तस्वीर वायरल हो गई है। वह अपने साथी पप्पलप्रीत सिंह जुगरू रेहरी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में पंचर भी नजर आ रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। आपको बता दें कि इससे पहले सीसीटीवी की वो तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें भाई अमृतपाल सिंह सड़क पर बैठे नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को भी फेक बताया जा रहा था। अब ये लेटेस्ट तस्वीर वायरल हो गई है।

Amritpal-viral-Picture

अमृतपाल अभियान

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के (Amritpal viral Picture) खिलाफ पंजाब पुलिस के अभियान के दौरान गिरफ्तार और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाकर असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिये गये एक आरोपी गुरी औजला के भाई ने आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अर्जी देकर अदालत से पंजाब सरकार से आरोपी की अपने वकीलों और परिजनों से मुलाकात करवाने का निर्देश देने का अनुरोध किया ताकि उसके अधिकारों की रक्षा की जा सके। वकील नवकिरण सिंह ने बताया कि गुरिंदर सिंह पाल उर्फ गुरी औजला को प्रदेश सरकार ने रासुका के तहत हिरासत में लिया है और डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल भेज दिया है। गुरी औजला के भाई सुरिंदर पाल सिंह औजला ने सोमवार को यह अर्जी दी है जिस पर कल सुनवाई होने की संभावना है।

क्या है मामला

वकील ने बताया कि याचिका दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 (Amritpal viral Picture) के तहत दी गई है। याचिका में कहा गया है कि 44 वर्षीय गुरी औजला की यूनाइटेड किंगडम में शादी हुई है और उसकी पत्नी और आठ वर्षीय बालिका वहीं रहती है। वह पंजाब आया हुआ था जब पुलिस ने 19 मार्च को उसे पुलिस थाने बुलाया और उसके बाद परिजनों को जो पता चला तो यही कि उसे रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया है तथा असम के जेल भेजा गया है। याचिकाकर्ता के अनुसार हिरासत में लिये जाने के दिन से उसके भाई का परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ है और न ही परिजनों को उसे हिरासत में लिये जाने के बारे में या फिर किस आधार पर हिरासत में लिया गया है, के बारे में बताया गया है।

याचिका में यह भी कहा गया है कि डिब्रूगढ़ जेल के वेबसाइट पर (Amritpal viral Picture) जेल अधिकारियों के जो लैंडलाइन फोन नंबर दिये गये हैं, काम नहीं कर रहे और परिजनों तथा वकीलों ने संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन विफल रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरी औजला अमृतपाल का सोशल मीडिया हैंडलर है। उसे पहले मार्च के दूसरे सप्ताह में श्री गुरु राम दासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तब हिरासत में लिया गया था जब वह कथित रूप से इंग्लैंड भागने की कोशिश कर रहा था। चूंकि उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया था, उसकी जमानत मंजूर कर ली गयी थी। उसे कथित रूप से सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में 20 मार्च को उसे फिर कपूरथला जिले के कुकड पिंड गांव से मजीठा पुलिस ने अजनाला घटना को लेकर गिरफ्तार किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।