पूरे देश में लगाए जाएंगे ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर: गोपाल राय

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि उनकी पार्टी 30 मार्च को पूरे देश में 11 भाषाओं में मोदी (Modi) हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगायेगी। राय ने मंगलवार को बताया कि गैर संवैधानिक तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, आम आदमी से जुड़े मुद्दों को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है और अडानी के मामले में केंद्र कन्नी काटने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे में विपक्ष में ही नहीं बल्कि देश के लोगों के मन में भी यह सवाल उठने लगा है की अगर ऐसी ही स्थितियाँ रही तो भारत खतरे की तरफ जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन गेम में तीन लोगों ने गंवाए लाखों रुपये, की आत्महत्या

तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगा देश

उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी आज पिंजरे में कैद पंछी के समान है जिनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे चलाकर के जेल के अंदर बंद करने तक सीमित रह गया है। केंद्र सरकार देश के अंदर न्यायपालिका को मुट्ठी में करने की साजिश चल रही है । इन परिस्थितियों को देखते हुए 23 मार्च को आम आदमी पार्टी ने पूरे देश के अंदर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे के साथ एक नए अभियान को शुरू किया। उसी अभियान के अगले चरण में आगामी 30 मार्च को ह्यमोदी हटाओ और देश बचाओ  के नारे के पोस्टर को 11 भाषाओं में पूरे देश में लगाए जाएंगे। यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में जारी किए गए।

आप के दिल्ली संयोजक ने बताया कि प्रधानमंत्री (Modi) को ऐसे में लगता है कि देश के अंदर कोई आवाज नहीं उठनी चाहिए इसलिए वह विपक्ष की आवाज को ही खत्म करने में लगे हुए हैं। पूरे देश के अंदर चौतरफा लोकतांत्रिक आवाज के दमन की प्रक्रिया चल रही है। इस पोस्टर को जिस दिन जारी किया गया, उस दिन हमारी पार्टी के लोगो पर सौ से ज्यादा फआईआर की गई। अब आप सौ नहीं हजार एफआईआर करा लीजिये लेकिन अब मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा गूजेंगा भी और पूरे देश में फैलेगा भी। अब देश केंद्र की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here