सडक़ मार्गों पर साईनेज और मार्किंग जरूरी, उल्लंघन पर करेंं चालान

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) एसडीएम राकेश संधू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण करने वाले सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में पांच-पांच किलोमीटर के आदर्श सडक़मार्गों को बनाने के कार्य को जल्द पूरा कर इसकी रिपोर्ट आरटीए कार्यालय को भिजवाएं। (Kharkhoda) उन्होंने कहा कि सडक़ मार्गों पर सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी करवाना भी सुनिश्चित करें तथा ये सडक़मार्ग दुर्घटनारहित होने चाहिए।

यह भी पढ़ें:– पूरे देश में लगाए जाएंगे ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर: गोपाल राय

एसडीएम राकेश संधू (Rakesh Sandhu) मंगलवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेंस हाल में रोड सेफ्टी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अवैध कटों को तुरंत बंद करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा इसके अलावा उन्होंने केएमपी पर सभी लाईटों को ठीक करवाने तथा सुचारू रूप से चालू करवाने के भी निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि संबंधित ऐसे विभाग जिन्होंने अपनी सडक़ों का ऑडिट कर रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं करवाई है वे सभी अगली बैठक तक अपने सभी रोड़ की कुल लंबाई की रिपोर्ट तथा सभी सडक़ो का रोड़ सेफ्टी ऑडिट तुरंत करवाकर उसकी रिपोर्ट आरटीए कार्यालय में जमा करवाएं ताकि उसकी सूचना चण्डीगढ मुख्यालय को भेजी का सके। इसके अलावा उन्होंने नगर में जाम की समस्या के समाधान के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में रेहडिय़ों को व्यवस्थित ढ़ंग से लगवायें। रोड के दोनों ओर रेहडिय़ां न खड़ी की जाएं।

बैठक में एसडीएम खरखौदा ज्योति मित्तल, एसीपी आत्माराम, पुलिस विभाग से इस्पेक्टर सतीश कुमार, जोगिन्द्र ग्रेवाल, बलबीर सिंह व कर्मजीत, आरटीए कार्यालय से आरटीए कार्यालय से एमवीओ गुरप्रीत सिंह, टीएसआई दीपक सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।