7 फेरों के 7 दिन बाद नई नवेली दुल्हन बनी जिला ऑफिसर

Sirsa News
Sirsa News : शादी के 7 दिन बाद नई नवेली दुल्हन बनी जिला ऑफिसर

रिटायरमेंट सब इंस्पेक्टर बोला हमारी बहू नहीं बेटी है डॉ मोनिका | Sirsa News

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: बेटियां बोझ नहीं, वरदान है। ये शब्द सिरसा के एक परिवार ने चरितार्थ किए है। शहर के प्रेम नगर में विवाहिता की डीएचओ पद पर नियुक्ति हुई है। विवाहिता मोनिका ने बताया कि 6 दिन पूर्व उसकी शादी सिरसा में विकास लांगयान से हुई। आज जब परीक्षा का रिजल्ट आया तो मालूम हुआ कि उसे डीएचओ के पद पर नियुक्त किया गया है। मोनिका ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन किन्ही कारणोंं के चलते नहीं बन पाई। इसके बाद कृषि क्षेत्र चयनित किया, तो वे इस क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ती रही। अब वे डीएचओ के मुकाम तक पहुंची है। पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए राजकुमार ने बताया कि हमने कभी बेटी-बहु में फर्क नहींं किया। मोनिका की इस उपलब्धि में मेहनत मोनिका की है। Sirsa News

जो अब अपनी मेहनत से मोनिका मिसाल बनी है। मोनिका के पति विकास लांग्यान ने बताया कि आईपीएस विद्यालय की एलुमनाई डॉ मोनिका बागवानी विभाग में अधिकारी के पद पर चयनित हुई है । बता देते हैं कि गांव खुडाना निवासी डॉ मोनिका खींची एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखती है। उनके पिता नरेंद्र कुमार राजकीय विद्यालय पालड़ी में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी एक बहन ग्रहणी, दूसरी बहन केंद्रीय सरकार में सीनियर आॅडिटर तथा तीसरी बहन मेडिकल आॅफिसर के पद पर कार्यरत है। इनका छोटा भाई योगेश कुमार भी डॉक्टर मोनिका के कदमों का अनुसरण करते हुए एमएससी हॉर्टिकल्चर विषय से शोधरत है।

डॉक्टर मोनिका ने मेडिकल संकाय से 12वीं की कक्षा आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खटोड़ से करने के बाद बीएससी एग्रीकल्चर जयपुर यूनिवर्सिटी तथा एमएससी और पीएचडी चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार से की। डॉ मोनिका पहले ही प्रयास में जिला बागवानी अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई है। जो क्षेत्र के साथ-साथ सभी के लिए गौरव की बात है। मोनिका पढ़ने में शुरू से ही होशियार रही तथा यूनिवर्सिटी में भी वह प्रथम स्थान पर रही । बीते वर्ष केंद्रीय स्तर पर आयोजित एग्रीकल्चर विषय की संगोष्ठी में बनारस विश्वविद्यालय में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया था। वही सिरसा से रिटायरमेंट सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि उन्होंने कभी भी बहू को बहू नहीं बल्कि बेटी माना है और उन्हें अपने दोनों बेटे व दोनों बहूओ पर गर्व है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Heavy Rainfall: तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से हवाई अड्डे पर पानी भरा, उड़ानें बाधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here