कैराना। विद्युत उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपना सम्पूर्ण बकाया भुगतान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च के उपरांत बकाया वसूली के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए है।
विद्युत खंड चतुर्थ में तैनात एसडीओ प्रथम मुकेश पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आगामी एक अप्रैल 2023 से निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में सौ फीसदी की छूट देने का फैसला लिया है। कल शुक्रवार को वित्तीय वर्ष-2022 का अंतिम दिन है। ऐसे में विभाग की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर राजस्व वसूली के कार्य में निरंतरता बनाए रखना अति आवश्यक है, जिसके लिए निजी नलकूप व घरेलू उपभोक्ता कल 31 मार्च 2023 को अपना सम्पूर्ण बकाया भुगतान करके विभाग की वित्तीय स्थिति को सुदृढ करने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने आगे बताया कि उच्चाधिकारियों ने 31 मार्च के बाद बकाया वसूली के कार्य में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।