बारिश बढ़ा रही किसानों का दर्द, वीरवार दोपहर बाद हुई बरसात ने फिर फेरा अरमानों पर पानी

rain
  •  शहर में बरसात से हुआ जलभराव, गेहूं, सरसों की फसल को नुकसान
  •  सरसा में सर्वाधिक 15 एमएम तो नहराना में सबसे कम 2 एमएम बरसात की गई दर्ज

सरसा (सच कहँू न्यूज)। किसानों के चेहरे पर मंडराए चिंता और भय (Haryana Rain) के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्योंकि मार्च के महीने में बारिश की झड़ी लगी हुई है। बेमौसमी बरसात के कारण किसानों की पकी-पकाई फसलें बर्बादी हो रही है। बीते दिनों हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से ऐलनाबाद, बड़ागुढां व रानियां ब्लॉक के अधिकतर गांवों में फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी है। जिला में दो दिन से रुक रुक कर हो रही बरसात के बाद एक बार फिर बृहस्पतिवार दोपहर को तेज बरसात हुई। बरसाती पानी से शहर में अनेक क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

जिससे शहर में अनेक स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। दूसरी ओर बरसात से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इसलिए हम कह सकते है कि पिछले कई दिनों से जिले के किसानों पर भारी बारिश और ओलावृष्टि से जो चिंता की लकीरें बनी हुई हैं, वो अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरसा में सर्वाधिक 15 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। जबकि सबसे कम बारिश नहराना में 2 एमएम दर्ज की गई है।

बृहस्पतिवार दोपहर सवा तीन बजे के करीब शहर में काफी (Haryana Rain) तेज बरसात शुरु हुई। शहर में दो दिन से रुक रुक कर हो रही बरसात के बाद आज काफी तेज बरसात हुई। बरसात के कारण निचले क्षेत्र व कच्ची गलियों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले क्षेत्र के मकानों में पानी भर गया। बरसात से शहर के हिसार रोड, हिसारिया बाजार, अग्रसेन कॉलोनी, सूरतगढिय़ा बाजार, सरकूलर रोड, सदर बाजार, पटेल बस्ती, भादरा बाजार, गोल डिग्गी, गौशाला रोड, बस स्टेंड के सामने, पुरानी कचहरी रोड पर हुए जलभराव से लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुपहिया वाहन बरसाती पानी में बंद होने से चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

इस बरसात को किसानों ने फसलों के लिए नुकसानदायक बताया। किसान (Haryana Rain) बुधराम, विनोद सहारण, सीता राम बुडानिया, अमीलाल, पृथ्वी सिंह आदि किसानों ने कहा कि बरसात से गेहूं, सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि इससे पहले बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ था। अब इस तेज बरसात ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। बरसात के साथ चलने वाली हवाओं से फसल जमीन पर बिछ गई। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

rain

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।