कण्डेला के प्राचीन शिव मंदिर में गिरी आकाशीय बिजली

हजारों रुपये के विद्युत यंत्र फुंके, छत के लिंटर व दीवार में आई दरार, बाल-बाल बचा पुजारी

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) गांव कण्डेला के प्राचीन शिव मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से हजारों रुपये के इलेक्ट्रिक यंत्र जलकर खाक हो गए, (Kairana) जबकि मंदिर प्रांगण में बने हनुमान भवन की छत के लिंटर व दीवार में दरारें आ गई। वही, मंदिर का पुजारी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।

यह भी पढ़ें:–Milk Price Hike: बिगड़ सकता है आपके घर का बजट, जानें किन वजहों से बढ़ेंगे दूध के दाम?

क्षेत्र में आए दिन हो रही बेमौसम बारिश आमजन के लिए जी का जंजाल बन गई है। गुरुवार शाम अचानक शुरू हुई आंधी-बारिश ने जहां कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी। वही, किसानों की गेंहू व सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। शाम करीब सवा सात बजे तहसील क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना घटित हुई है, जिसमें बिजली फिटिंग, इन्वर्टर, एम्पलीफायर, फ्रिज व छत पर लगा पंखा जलकर खाक हो गए।

आकाशीय बिजली से मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान भवन की छत के लिंटर व दीवार में भी दरारें आ गई है। जबकि मंदिर का पुजारी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। (Kandela) मंदिर पुजारी शेषनाथ का कहना है कि आकाशीय बिजली से मंदिर परिसर में रखे करीब चालीस हजार रुपये के विद्युत यंत्र जलकर राख हो गए है। उन्होंने प्रशासन से आकाशीय बिजली से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने हलका लेखपाल को मौके पर भेजकर मंदिर में हुए आर्थिक नुकसान का आकलन कराने की बात कही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here