राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर फर्जी नंबर प्लेट के सहारे शराब तस्करी, कैंटर में भरी लाखों की शराब बरामद

Rajasthan-Punjab-border-1

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने पंजाब से गुजरात (Rajasthan Punjab border) ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। यह शराब एक कैंटर में भरी हुई थी और कैंटर पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और बाड़मेर निवासी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गयी शराब की कीमत लाखो में बताई जा रही है।

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सादुलशहर थाना क्षेत्र में राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर स्थित पतली चेकपोस्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया हैं। पतली चैक पोस्ट प्रभारी छैल सिंह राजस्थान पंजाब सीमा पर शराब की 466 पेटियां सहित एक कैंटर को जब्त किया है।

छानबीन में मालूम चला कि कैंटर पर लगी हुई रजिस्ट्रेशन प्लेट भी फर्जी हैं ऐसे में पुलिस द्वारा बाड़मेर निवासी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा जप्त की गई शराब की 466 पेटियों की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही हैं। वहीँ पिछले दिनों एसपी परिस देशमुख के निदेर्शों पर चैक पोस्ट पर सघन नाकाबंदी की जाती है ऐसे में पुलिस को इस कैंटर पर शक हुआ तो शराब की बड़ी खेप बरामद हो गयी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here