सादुलशहर। डेरा प्रेमी प्रीत बजाज के प्रतिष्ठान मेम साब का स्थान परिवर्तन होने पर शुभारम्भ डेरे कि मयार्दानुसार पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर और विनती शब्द के साथ किया गया। सेवादार तिलक चलाना ने बताया कि प्रीत बजाज के प्रतिष्टान को अब श्री सत्यारायण मंदिर के सामने वाली लाइन में शुरू किया गया है। इस मौके पर हरीश बजाज, रमेश चलाना, तिलक चलाना, पीताम्बर सिंधी, डा. नरेश सेठी, वेद पुनिया, संदीप, मोनू बराड़, मंगत बजाज, विजय सेतिया, बबलू धींगड़ा, पत्रकार कुलदीप गोयल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















