ब्लॉक मलोट के 32वें शरीरदानी बने सेवादार मिठन लाल इन्सां

Body Donation

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से आई समाज में जागरूकता

  • साध-संगत ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई
  • पूज्य गुरु जी का साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों के लिए प्रेरित करना अत्यंत सराहनीय : पार्षद सुरेश शर्मा

मलोट। (सच कहूँ/मनोज) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा 157 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीें कार्यों में से शरीरदान (Body Donation) भी एक ऐसा मानवता भलाई का कार्य है, जिसमें साध-संगत बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है।

यह भी पढ़ें:– 85 मैंबर प्रवीण इन्सां ने 21वीं बार जरूरतमंद के लिए दान की एसडीपी

इसी कड़ी के अंतर्गत डेरा सच्चा सौदा की सेवादार माता राज रानी इन्सां के पति और सेवादार राकेश कुमार इन्सां (शंभू) व रवि इन्सां के पिता मिठन लाल इन्सां (सेवानिवृत्त क्लर्क म्यूनिसिपल कमेटी) निवासी चार खंडा चौंक, मंडी हरजी राम, मलोट के मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर परिवार ने आपसी सहमति से मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। गौरतलब है कि सचखंडवासी सेवादार मिठन लाल इन्सां को ब्लॉक मलोट के 32वें शरीरदानी होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

सचखंडवासी सेवादार मिठन लाल इन्सां का पार्थिव शरीर दान करने के लिए अंतिम यात्रा निकाली गई, जोकि निवास स्थान से शुरू होकर रेलवे स्टेशन तक पहुंची। इस दौरान साध-संगत, रिश्तेदारों, गणमान्यों ने सचखंडवासी मिठन लाल इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्थिव देह अमृता इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सैंटर, फरीदाबाद के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिम्मेवार सेवादारों ने कहा कि मिठन लाल इन्सां हमेशा मानवता भलाई कार्यों में आगे रहते थे। उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का अनथक सेवादार है। धन्य है ऐसे सत्संगी जो सतगुरु के चरणों से ओड़ निभाने के साथ-साथ इन्सानियत के भी काम आते हैं।

इस मौके पर 85 मैंबर पंजाब हरपाल इन्सां (रिंकू), राहुल इन्सां, किरण इन्सां, ममता इन्सां, सतवंत इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां के अलावा परिवार के सदस्य राज रानी इन्सां, राकेश कुमार इन्सां (शंभू), रवि इन्सांं, हनी इन्सां, आशीष इन्सां, रेणु बाला इन्सां, शैफी इन्सां, वजीर इन्सां, मंजू बाला इन्सां, रविन्द्र कुमार, अंजू बाला इन्सां, रितेश, श्वेता इन्सां, ईशा इन्सां, पंकज इन्सां, रघु इन्सां, देवी दयाल इन्सां, प्रेम कुमार इन्सां के अलावा परिजन, गाँवों के प्रेमी सेवक व प्रेमी समिति के सेवादारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

अच्छे डॉक्टर बनाने में मददगार बन रहे डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु : सुरेश शर्मा

वार्ड नंबर 22 के काऊंसलर सुरेश शर्मा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा मरणोपरांत (Body Donation) शरीरदान करने में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है और शरीरदान करने से एमबीबीएस के विद्यार्थियों को पढ़ाई में बहुत सहायता मिल रही है और एक अच्छा डाक्टर बनने में भी शरीरदान सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी साध-संगत को मानवता भलाई कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं, जोकि प्रश्ांसनीय है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here